Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Hyundai ने नए फीचर्स और बोल्ड लुक के साथ लांच की Tucson facelift, कीमत 22.3 लाख रुपए

Advertiesment
हमें फॉलो करें Hyundai ने नए फीचर्स और बोल्ड लुक के साथ लांच की Tucson facelift, कीमत 22.3 लाख रुपए
, मंगलवार, 14 जुलाई 2020 (18:20 IST)
Hyundai ने भारतीय बाजार में अपडेटेड Tucson facelift को लांच कर दिया है। Hyundai Tucson facelift को 22.3 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में उतारा गया है। Hyundai ने इस एसयूवी को फरवरी में ऑटो एक्सपो में डिस्प्ले किया था। Hyundai Tucson facelift में कई फीचर्स अपडेट किए गए हैं। इसका नया मॉडल बड़ा और बोल्ड है। नई Tucson SUV में अपग्रेडेड इंजन, नया ट्रांसमिशन और नए फीचर्स दिए गए हैं। आइए जानते हैं इसके अन्य फीचर्स के बारे में।
 
कैसा है इंजन : Hyundai Tucson Facelift बीएस-6 कम्प्लायंट 2.0-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शन हैं। पेट्रोल इंजन 151 bhp की पावर और 192 Nm टॉर्क, जबकि डीजल इंजन 184 bhp की पावर और 400 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस हैं।
webdunia
ये हुए हैं बदलाव : Tucson Facelift में नए डिजाइन का डैशबोर्ड दिया गया है। एसयूवी में नया फ्री-स्टैंडिंग 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है, जो Hyundai  की ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी के साथ आता है। एयर-कॉन वेंट्स की पोजिशन में भी बदलाव हुआ है और एसयूवी में नई लेदर अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसके अलावा इसमें ड्यूल-जोन क्लामेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 10 तरह से पावर अजस्टेबल ड्राइवर सीट, हैंड्स-फ्री टेलगेट ओपनिंग और वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग जैसे फीचर्स हैं।
webdunia
पुराने मॉडल से बड़ी और बोल्ड लुक : Tucson में नई कैस्केडिंग ग्रिल दी गई है, जो पुराने मॉडल से बड़ी और बोल्ड है। एसयूवी में नई हेडलाइट व टेललाइट यूनिट्स, रिडिजाइन्ड फ्रंट व रियर बंपर, साइड में नए डिजाइन का फ्यूल फिलर कैप और नए अलॉय वील्ज दिए गए हैं, जो टूसॉन फेसलिफ्ट को फ्रेश लुक देते हैं। सेफ्टी के लिए कार में 6-एयरबैग्स, एबीएस, हिल स्टार्ट असिस्ट, ESC, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स और पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रियंका गांधी के बंगले को लेकर केंद्रीय मंत्री ने किया बड़ा खुलासा