Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इस बेहतरीन फीचर के साथ आई जुगआर की एसयूवी, कीमत 78.83 लाख रुपए

Advertiesment
हमें फॉलो करें jaguar landrove range rover velar
, शनिवार, 20 जनवरी 2018 (17:20 IST)
टाटा मोटर्स की लग्जरी वाहन बनाने वाली इकाई जगुआर लैंड रोवर ने स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल रेंज रोवर वेलार को देश में पेश करने की शनिवार को घोषणा की। इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 78.83 लाख रुपए से 1.38 करोड़ रुपए के बीच है।

कंपनी के मुताबिक इस एसयूवी की डिलिवरी एक सप्ताह से 10 दिन के बीच शुरू हो जाएगी। इस एसयूवी में 'टॉर्क ऑन डिमांड ऑल व्हील ड्राइव' फीचर दिया गया है। जगुआर लैंड रोवर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रोहित सुरी ने कहा कि हमें रेंज रोवर वेलार के लिए शानदार प्रतिक्रियाएं मिली हैं।

हम मार्च तक के लिए इसे बेच चुके हैं। हालांकि उन्होंने अब तक हुई बुकिंग का आंकड़ा नहीं बताया। कंपनी ने पिछले साल  दिसंबर में इस एसयूवी की बुकिंग शुरू की थी। यह वाहन भारत में पूरी तरह से आयातित  इकाई की तरह बेची जाएगी।

यह वाहन 3 इंजन विकल्पों 2 लीटर पेट्रोल, 2 लीटर डीजल और 3 लीटर डीजल में  उपलब्ध है। 2 लीटर इंजन विकल्पों में यह 78.83 लाख रुपए तथा 91.86 लाख रुपए में  उपलब्ध है। 3 लीटर डीजल संस्करण की कीमत 1.1-1.38 करोड़ रुपए के बीच है। एसयूवी में 'टॉर्क ऑन डिमांड ऑल व्हील ड्राइव' फीचर दिया गया है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Hero की सबसे सस्ती बाइक स्पोर्टी लुक के साथ फिर बाजार में, हैरान कर देंगे फीचर्स