अगर आप लक्जरी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबर है। जीएसटी काउंसिल द्वारा ऑटोमोबाइल की दर तय करने के बाद सभी कारों पर 28 प्रतिशत का यूनीफॉर्म टैक्स रेट हो गया है। 1 जुलाई से नए टैक्स ढांचा लागू होने के बाद एसयूवी और लग्जरी कारों जैसे फॉच्यूर्नर और इनोवा की कीमतें घट सकती हैं।
वर्तमान ड्यूटी स्ट्रक्चर में लग्जरी कार क्रेता या अन्य बड़ी कारों (एसयूवी) को 55 प्रतिशत तक का टैक्स देना पड़ता है। इसमें 27 से 30 प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी, 12.5 से 15 प्रतिशत वैट के अलावा 1 प्रतिशत नेशनल क्लाइमेंट कॉन्टिगेंसी ड्यूटी, 1.8 प्रतिशत ऑटो सेस, 1 से 4 प्रतिशत इंफ्रास्ट्रक्चर सेस और 4 फीसदी लोकल या ऑक्ट्रोई टैक्स (कुछ राज्यों में) शामिल है। जीएसटी के तहत इन कारों पर 28 प्रतिशत के साथ 15 प्रतिशत का अतिरिक्त टैक्स लगेगा जिससे कुल ड्यूटी 43 प्रतिशत हो जाएगी। इन मॉडल्स की कारों की कीमत कम हो सकती है।
2523 सीसी पावर इंजन और 75 बीएचपी से 120 बीएचपी पॉवर वाली महिन्द्रा स्कॉर्पियों की मौजूदा कीमत 9.29 लाख से 13.92 लाख रुपए है। इसकी कीमत में कटौती हो सकती है।
अगले पन्ने पर, यह कार इतनी सस्ती हो सकती है....
24.49 लाख से 31.50 लाख रुपए की फोर्ड एंडेवर की कीमत में भी कटौती हो सकती है। इस लग्जरी एसयूवी में
2.2 लीटर का इंजन लगा हुआ है। 158 बीएचपी पॉवर और 385 एनएम टार्क वाली फोर्ड एंडेवर की कीमतें भी घट सकती हैं।
टोयोटा इनोवा की वर्तमान कीमत 14.20 लाख रुपए (पेट्रोल) है। इसमें 2694 सीसी का इंजन लगा हुआ है।
166 बीएचपी पावर वाली इनोवा 245 एनएम टॉर्क देती है।
2755 सीसी पावर इंजन वाली टोयोटा फॉच्यूर्नर की 26.6 लाख से 28.26 लाख रुपए आती है। 174 बीएचपी का इंजन लगा हुआ है।
महिन्द्रा बोलेरो 1493 सीसी पॉवर के साथ आती है। महिन्द्रा बोलेरो की मौजूदा कीमत : 6.63 लाख से 7.96 लाख रुपए है। इसकी कीमतों में भी कटौती हो सकती है।