चाकन (महाराष्ट्र)। वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी महिंद्रा ने शुक्रवार को विशेष तौर पर पहली बार कार खरीदने वालों और युवाओं को ध्यान में रखकर एक काम्पैक्ट एसयूवी ‘केयूवी-100’ पेश की है जिसकी कीमत 4.42 लाख रुपए (पुणे के शोरूम में) है। यह पेट्रोल खंड में कंपनी की पहली कार है।
कंपनी ऐसे खरीदारों को ध्यान में रख रही है, जो मारुति सुजुकी की स्विफ्ट और हुंदै की ग्रैंड आई-10 जैसी हैचबैक एसयूवी खरीदना चाहते हों। महिंद्रा ने इस बात पर जोर दिया कि केयूवी-100 की कीमत 4.42 लाख रुपए से 6.76 लाख रुपए के बीच है।
कंपनी के कार्यकारी निदेशक पवन गोयंका ने कहा कि पिछले 4 साल से एसयूवी विनिर्माण की प्रकिय्रा चल रही थी। मुख्य कार्यकारी प्रवीण शाह ने कहा कि उसने परियोजना में 1,200 करोड़ रुपए का निवेश किया है। कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने एक वीडियो संदेश में कहा कि 2002 में स्कॉर्पियो पेश करना कंपनी के लिए पहला मोड़ था और केयूवी-100 दूसरा। (भाषा)