मुंबई। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अब बढ़ती मांग को देखते हुए एंबुलेंस के क्षेत्र में कदम रखा है। कंपनी ने कोविड-19 के मद्देनजर बीएस-6 उत्सर्जन मानकों पर खरी उतरने वाली एंबुलेंस ‘सुप्रो’ के दो मॉडल पेश किए हैं।
कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा उसने सुप्रो वैन के प्लेटफॉर्म पर इसे विकसित किया है। इसकी कीमत 6.94 लाख रुपए से शुरू होती है।
कंपनी ने इसके एलएक्स और जेडएक्स दो मॉडल पेश किए हैं। इनमें 12 एंबुलेंस के पहले बैच को विशेष तौर पर महाराष्ट्र सरकार के लिए विनिर्मित किया गया है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (वाहन विभाग) विजय नाकरा ने कहा कि वेंटिलेटर, फेस शील्ड, सैनिटाइजर विनिर्माण में उतरने के बाद यह कंपनी की ओर से कोविड-19 से निपटने की दिशा में एक और कदम है। सुप्रो की पेशकश स्वास्थ्यकर्मियों और मरीजों को मदद करेगी।
सुप्रो में पहले से सभी अनिवार्य चिकित्सा उपकरण लगे हैं और यह एक एंबुलेंस के सभी मानकों को पूरा करती है। कंपनी इस पर दो साल या 60,000 किलोमीटर तक की वारंटी दे रही है। (भाषा)