Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लांच हुई मारु‍ति ऑल्टो के.10, कीमत 3.81 लाख रुपए

Advertiesment
हमें फॉलो करें मारुति ऑल्टो
, सोमवार, 3 नवंबर 2014 (16:43 IST)
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी छोटी कार आल्टो के.10 का नया संस्करण पेश किया। ऑटोमेटेड गियर शिफ्ट की सुविधा वाली इस कार की दिल्ली शोरूम में कीमत 3.82 लाख रुपए है।

छोटी कार के बाजार में कारोबार की वृद्धि दर बढ़ाने के उद्देश्य से कंपनी ने इस मॉडल में माइलेज 15 प्रतिशत तक सुधारा है। नई ऑल्टो के.10 के मैनुअल पेट्रोल संस्करण की कीमत 3.06 लाख रुपए  और 3.56 लाख रुपए के बीच है, जबकि सीएनजी संस्करण की कीमत 3.82 लाख रुपए है, वहीं पेट्रोल इंजन वाले आटो गियर शिफ्ट संस्करण की कीमत 3.80 लाख रुपए है।

मारति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक व सीईओ केनिची आयुकावा ने बताया कि कुछ ही सप्ताह के भीतर मारुति सुजुकी की यह (आल्टो के.10) तीसरी कार है। हमारे आपूर्तिकर्ताओं व इंजीनियरों ने माइलेज में काफी सुधार किया है।’’ उन्होंने कहा कि कंपनी 14 साल पहले पेश की गई ऑल्टो की 26 लाख कारें बेच चुकी है।

आयुकावा ने कहा कि मारुति नई कार को बड़ी संख्या में लोगों के बीच पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। भावी प्रौद्योगिकी वाली यह कार पैसा वसूल के सिद्धांत वाले ग्राहकों की जरूरतें पूरी करेगी। उन्होंने कहा कि मारुति सुजुकी और इसकी मूल कंपनी सुजुकी मोटर के इंजीनियरों ने मिलकर 200 करोड़ रुपए की लागत से इसे विकसित किया है।  (भाषा)

मारति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक व सीईओ केनिची आयुकावा ने बताया कि कुछ ही सप्ताह के भीतर मारुति सुजुकी की यह (आल्टो के.10) तीसरी कार है। हमारे आपूर्तिकर्ताओं व इंजीनियरों ने माइलेज में काफी सुधार किया है।’’ उन्होंने कहा कि कंपनी 14 साल पहले पेश की गई ऑल्टो की 26 लाख कारें बेच चुकी है।
webdunia

 


 
आयुकावा ने कहा कि मारुति नई कार को बड़ी संख्या में लोगों के बीच पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। भावी प्रौद्योगिकी वाली यह कार पैसा वसूल के सिद्धांत वाले ग्राहकों की जरूरतें पूरी करेगी। उन्होंने कहा कि मारुति सुजुकी और इसकी मूल कंपनी सुजुकी मोटर के इंजीनियरों ने मिलकर 200 करोड़ रुपए की लागत से इसे विकसित किया है।  (भाषा)
(photo: Ashish vishnav- Indus Images )

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi