Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मारुति के इस मॉडल ने अल्टो को पछाड़ा, बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

Advertiesment
हमें फॉलो करें मारुति के इस मॉडल ने अल्टो को पछाड़ा, बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार
, सोमवार, 20 अगस्त 2018 (15:18 IST)
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर जुलाई महीने में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। इसने कंपनी की सर्वाधिक बिकने वाली छोटी कार अल्टो को पीछे छोड़ दिया है।
सोसाइटी ऑफ इंडिया ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चरर्स (सियाम) के आंकड़े के अनुसार जुलाई महीने में डिजायर की 25,647 इकाइयां बिकीं।

पिछले साल इसी महीने में इसकी बिक्री 14,703 इकाई थी और उस समय यह पांचवीं सबसे अधिक बिकने वाली कार थी। दूसरी तरफ अल्टो दूसरे स्थान पर रही। पिछले महीने इसकी 23,371 इकाइयां बिकी। उस समय कंपनी के इस माडल की बिक्री 26,009 इकाई थी।

मारुति सुजुकी की लोकप्रिय हैचबैक स्विफ्ट पिछले महीने तीसरे स्थान पर रही। उसकी 19,993 इकाइयां बिकीं। पिछले साल इसी महीने में कंपनी की इस माडल की बिक्री 13,738 इकाई थी और वह छठे स्थान पर थी। एक अन्य लोकप्रिय मॉडल बालेनो की बिक्री पिछले महीने जुलाई में 17,960 इकाई थी और वह चौथे स्थान पर रही।

पिछले साल इसी महीने में प्रीमियम हैचबैक की बिक्री 19,153 इकाई थी और वह दूसरे स्थान पर था। देश के यात्री वाहन बाजार में मारुति सुजुकी का लगातार दबदबा बना हुआ है। कंपनी की काम्पैक्ट कार वैगनआर की बिक्री पिछले महीने 14,339 इकाई थी और यह पाचवें स्थान पर रही। पिछले साल इसी महीने में इसकी 16,301 इकाइयां बिकी थी और तीसरे स्थान पर थी। 

मारुति सुजुकी का एसयूवी ब्रेजा की पिछले महीने 14,181 इकाइयां बिकी और यह माडल छठे स्थान पर रही। पिछले साल इसी महीने में 15,243 वाहनों की बिक्री के साथ चौथे स्थान पर थी। हुंदै मोटर इंडिया लि. (एचएमआईएल) देश में दूसरी सबसे बड़ी यात्री वाहन कंपनी रही। उसके तीन मॉडल- एलिट आई 20, ग्रांड आई 10 तथा क्रेटा क्रमश: सातवें, आटावें और नौवें स्थान पर रही है।

हुंदै मोटर की प्रीमियम हैचबैक एलिट आई20 की बिक्री जुलाई महीने में 10,822 इकाई रही और यह आठवें स्थान पर रही। एक साल पहले इसी महीने में 11,390 इकाइयों की बिक्री के साथ यह आठवें स्थान पर थी। कंपनी का काम्पैक्ट कार ग्रांड आई 10 की पिछले महीने 10,775 इकाइयां बिकी और यह सातवें स्थान पर रही। पिछले साल इसी महीने में 11,390 इकाइयों की बिक्री के साथ यह माडल सातवें स्थान पर थी।

कंपनी का लोकप्रिय एसयूवी क्रेटा जुलाई 2018 में नौवें स्थान पर रही। कंपनी ने 10,423 वाहनों की बिक्री की जो पिदले साल इसी महीने में 10,556 इकाई थी और यह 10वें स्थान पर थी। होंडा कार्स इंडिया की काम्पैक्ट सेडान अमेज शीर्ष 10 माडल में बनी हुई है। इस माडल की बिक्री 10,180 करोड़ रुपए थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पीएनबी घोटाले का आरोपी भगोड़ा नीरव मोदी ब्रिटेन में