Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मारुति ने लांच किया सेलिरियो का डीजल मॉडल, कीमत 4.65 लाख रुपए

हमें फॉलो करें मारुति ने लांच किया सेलिरियो का डीजल मॉडल, कीमत 4.65 लाख रुपए
, बुधवार, 3 जून 2015 (15:05 IST)
मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अपनी हैचबैक कार सेलेरियो का डीजल संस्करण पेश किया। यह सुजुकी के मूल डीजल इंजन पर आधारित है। कंपनी के इस मॉडल की कीमत दिल्ली एक्स  शोरूम 4.65 लाख से 5.71 लाख रुपए के बीच है। कंपनी का दावा है कि यह भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है। 

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी केनिची अयुकावा ने कहा कि इस इंजन को आरामदायक  ड्राइविंग के लिहाज से विकसित किया गया है। यह शहरों एवं राजमार्गो पर चलाने के अनुकूल है।  कंपनी की पेट्रोल संस्करण वाली सेलेरियो की कीमत 3.90 लाख से 4.96 लाख रुपए के बीच है,  जबकि स्वाचालित गियर वाले संस्करण की कीमत 4.4 से पांच लाख रुपए के बीच रखी गई है।  
अगले पन्ने पर, कार के बेहतरीन फीचर्स...
 

कंपनी ने कहा कि सेलेरियो डीजल कार में 793 सीसी का इंजन लगा है। इसमें सुजुकी मोटर  कॉरपोरेशन की ओर से विकसित किया गया पहला डीजल डीडीआईएस इंजन है। जो 47 बीएचपी  कैपेबल और 3500 आरएमपी है।
webdunia
125 का एनएम का टार्क, जो 2000 का आरपीएम देता है। कार में 5 मैन्युएल ट्रांसमिशन है। कंपनी ने कार के चार LDi, VDi, ZDi and ZDi (O) वैरिएंट लांच किए हैं। सेलेरियो की ऑटो गियर सिफ्ट कार को मैन्युअल मोड और आटो मोड में बदला जा सकता है।

इसके अलावा कंपनी की सीएनजी वाले संस्करण की कीमत 4.85 लाख रुपए है। सेलिरियो को 6 रंगों में बाजार में उतारा गया है।  कंपनी के मुताबिक नई सेलिरियो 27.62 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है, जो एआरएआई द्वारा प्रमाणित है। कंपनी का कहना है कि यह कार भारत के सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली पैसेंजर व्हीकल है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi