Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मारुति, हुंदै व महिंद्रा की वाहन बिक्री ने मई में पकड़ी रफ्तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Maruti
, बुधवार, 1 जून 2016 (21:30 IST)
नई दिल्ली। वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों मारुति सुजुकी इंडिया, हुंदै तथा महिंद्रा एंड महिंद्रा की घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री में मई में दो अंक की वृद्धि दर्ज हुई है। नए मॉडलों की पेशकश, बेहतर मानसून की उम्मीद में उपभोक्ता धारणा में सुधार से कार बाजार रफ्तार पकड़ने में कामयाब रहा।
देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की मई में घरेलू बाजार में बिक्री 10.6 प्रतिशत बढ़कर 1,13,162 इकाई पर पहुंच गई। पिछले साल इसी महीने में यह 1,02,359 इकाई रही थी। कंपनी की बिक्री वृद्धि में मुख्य रूप से कॉम्पैक्ट खंड की कारों स्विफ्ट, एस्टिलो, रिट्ज, डिजायर, बलेनो का योगदान रहा। इन मॉडलों की बिक्री 11 प्रतिशत बढ़कर 46,554 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 41,926 इकाई रही थी।
 
मारुति की प्रमुख प्रतिद्वंद्वी हुंदै मोटर इंडिया की घरेलू बाजार में बिक्री 10.41 प्रतिशत बढ़कर 41,351 इकाई पर पहुंच गई, जो मई, 2015 में 37,450 इकाई रही थी। कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि बाजार में दबाव वाली ग्रामीण मांग और डीजल वाहनों को लेकर अनिश्चितता की चुनौती है। 
 
इसके बावजूद कंपनी बिक्री में 10.41 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करने में कामयाब रही। उन्होंने कहा कि कंपनी के मजबूत प्रदर्शन में उसके तीन मॉडलों क्रेटा, इलाइट आई-20 तथा ग्रैंड आई-10 का विशेष योगदान रहा। रेनो इंडिया की बिक्री मई में दोगुना से अधिक होकर 8,343 इकाई की रही, जो एक साल पहले समान महीने में 3,601 इकाई रही थी।  (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जीएसटी से एक होगा पूरे देश का बाजार, कर पर कर से होगा बचाव : जेटली