Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महंगी हुईं मारुति की कारें

Advertiesment
हमें फॉलो करें Maruti Suzuki India
, सोमवार, 1 अगस्त 2016 (18:20 IST)
नई दिल्ली। देश की प्रमुख कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने विभिन्न मॉडलों के दाम 20,000 रुपए तक बढ़ाने की घोषणा की। हाल में पेश काम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा की कीमत 20,000 रुपए जबकि नए प्रीमियम हैचबैक बलेनो का दाम 10,000 रुपए तक बढ़ाए गए हैं।
मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि चुनिंदा रेंज में कीमत वृद्धि 1,500 से 5,000 रुपए के बीच की गई है। वृद्धि आज से प्रभाव में आ गई है।
 
वृद्धि के कारण बताते हुए मारुति सुजुकी ने कहा कि कीमत वृद्धि की वजह खंडवार मांग, विदेशी मुद्राओं के साथ रुपए की विनिमय दर में उतार-चढ़ाव तथा कंपनी के रणनीतिक उद्देश्य जैसे कारक हैं। 
 
कंपनी विभिन्न कीमत के मॉडल बनाती है। इसमें हैचबैक अल्टो 900 से लेकर प्रीमियम क्रासओवर एस-क्रॉस शामिल है। जहां अल्टो की कीमत 2.45 लाख रुपए है वहीं एस-क्रॉस की कीमत 12.03 लाख रुपए है।  (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नरसिंह यादव डोपिंग के आरोप से बरी, जाएंगे रियो ओ‍लंपिक