Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Maruti सुजुकी ने छोड़ा सबको पीछे, ऑनलाइन माध्यम से बेची 2 लाख से ज्यादा कारें

Advertiesment
हमें फॉलो करें Maruti सुजुकी ने छोड़ा सबको पीछे, ऑनलाइन माध्यम से बेची 2 लाख से ज्यादा कारें
, सोमवार, 16 नवंबर 2020 (12:30 IST)
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने 2 लाख से अधिक कारें ऑनलाइन माध्यम से बेची हैं। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने अपने ऑनलाइन बिक्री मंच की शुरुआत 2 साल पहले की थी। कंपनी इस डिजिटल  मंच से देशभर की करीब 1,000 डीलरशिप को जोड़ चुकी है।
 
मारुति सुजुकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि वाहन बिक्री के लिए डिजिटल मंच 2018 में शुरू किया गया था। डिजिटल पूछताछ में 3 गुना की वृद्धि हो चुकी है। अप्रैल 2019 से डिजिटल मंच के जरिए हमारी बिक्री 2 लाख इकाइयों को पार कर गई है।

उन्होंने कहा कि डिजिटल मंच के जरिए ग्राहकों की पूछताछ का आंकड़ा 21 लाख पर पहुंच गया है। श्रीवास्तव ने ‘गूगल ऑटो गियर शिफ्ट इंडिया-2020 रिपोर्ट’ का हवाला देते हुए कहा कि नई कारों की 95 प्रतिशत बिक्री डिजिटल रूप से प्रभावित रहती है। ग्राहक कोई भी वाहन खरीदने से पहले ऑनलाइन माध्यम से पूरी जानकारी प्राप्त करते हैं और उसके बाद डीलरशिप पर जाते हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली में दोबारा Lockdown लगाने की अटकलों पर स्वास्थ्य मंत्री ने लगाया विराम, बोले- कम हो रही है थर्ड वेव पीक