Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Maruti Suzuki India का बड़ा प्लान, 2030-31 तक 28 मॉडल होंगे लॉन्च

हमें फॉलो करें Maruti Suzuki India का बड़ा प्लान, 2030-31 तक 28 मॉडल होंगे लॉन्च
, बुधवार, 9 अगस्त 2023 (18:26 IST)
Maruti Suzuki India  9 साल में 20 लाख इकाई की सालाना उत्पादन क्षमता जोड़ने के लिए ‘मारुति 3.0’ नाम से एक विशेष अभियान की शुरुआत कर रही है। कंपनी के चेयरमैन आरसी भार्गव ने कहा कि वित्त वर्ष 2030-31 तक कंपनी 28 मॉडल बाजार में उतारेगी।
 
उन्होंने 2022-23 की वार्षिक रिपोर्ट में कंपनी के शेयरधारकों को अपने संबोधन में कहा कि भारत में एसयूवी की बिक्री लगातार बढ़ रही है और शुरुआती स्तर के छोटी कार बाजार की वृद्धि दर पूर्व स्तर तक पहुंचने की कोई संभावना नहीं है... ऐसे में कंपनी अब अपने उत्पादन संयंत्रों को पुनर्गठित कर रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी वास्तविक स्थिति तथा भविष्य का अनुमान लगा रही है।
 
भार्गव ने यह भी कहा कि भारतीय कार उद्योग के दहाई अंक में वृद्धि करने की उम्मीद नहीं है, जैसा कि अतीत में चीन में हुआ था। हमें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2030-31 तक 6 प्रतिशत की वृद्धि दर बरकरार रहेगी।
 
भविष्य की मांग को पूरा करने के लिए कंपनी द्वारा उठाए गए कदमों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि अब जो योजना बनाई जा रही है उसे ‘मारुति 3.0’ की शुरुआत कहा जा सकता है। हमारा पहला चरण तब था, जब हम एक सार्वजनिक उद्यम थे। कोविड महामारी से दूसरा चरण समाप्त हुआ और भारतीय कार बाजार दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा बन गया। कंपनी के सामने चुनौतियां अभूतपूर्व हैं।”
 
उन्होंने कहा कि 20 लाख इकाई की क्षमता बनाने में हमें 40 साल लग गए और एसएमसी (सुज़ुकी मोटर कॉर्पोरेशन) ने गुजरात संयंत्र स्थापित करके इसे पूरा किया। कंपनी को अब अगले 9 वर्षों में 20 लाख इकाई की क्षमता और जोड़नी होगी।”
 
मारुति सुजुकी को उम्मीद है कि निर्यात की मांग बढ़ती रहेगी और वित्त वर्ष 2030-31 तक निर्यात बढ़कर 7.5 लाख से आठ लाख कारों तक पहुंच सकता है।
 
उन्होंने कहा कि घरेलू मांग और निर्यात जरूरतों के कारण कंपनी के लिए अतिरिक्त 20 लाख इकाई की विनिर्माण क्षमता जोड़ना आवश्यक हो गया है।
  
गुजरात ईकाई में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी : मारुति सुजुकी इंडिया (एमआईएस), सुजुकी मोटर गुजरात में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (एसएमसी) को तरजीही आधार पर शेयर जारी करेगी। एमआईएस ने  कहा कि उसके बोर्ड ने इसकी मंजूरी दे दी है।
 
इस लेन-देन से एमआईएस में उसकी मूल कंपनी एसएमसी की हिस्सेदारी मौजूदा के 56.4 प्रतिशत से बढ़कर 58.28 प्रतिशत होने की उम्मीद है।
 
एमएसआई ने शेयर बाजार को बताया कि इस अधिग्रहण के बाद सुजुकी मोटर गुजरात (एसएमजी) उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी बन जाएगी।
 
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक बोर्ड ने एसएमजी के शेयरों के बदले एसएमसी को एमएसआई के इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एपल और फ़ॉक्सकॉन ने बनाई भारत में भारी निवेश की योजना