Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

2025 के बाद ही इलेक्ट्रिक कारें बाजार में उतारेगी Maruti suzuki

हमें फॉलो करें 2025 के बाद ही इलेक्ट्रिक कारें बाजार में उतारेगी Maruti suzuki
, बुधवार, 27 अक्टूबर 2021 (21:50 IST)
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी (Maruti suzuki) इंडिया 2025 के बाद ही देश में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) उतारेगी। कंपनी का कहना है कि इस समय ऐसे वाहनों की मांग कम है और जब भी वह इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में उतरेगी तो हर महीने लगभग 10,000 इकाइयां बेचना चाहेगी। कंपनी के चेयरमैन आरसी भार्गव ने बुधवार को यह बात कही।
 
कंपनी के दूसरी तिमाही की नतीजों पर एक वर्चुअल सम्मेलन को संबोधित करते हुए भार्गव ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में ईवी प्रणाली में बहुत सी चीजें जैसे बैटरी, चार्जिंग ढांचा और बिजली आपूर्ति अन्य पक्षों द्वारा की जाती है, इसलिए इसकी लागत कंपनी के हाथों में नहीं है।
 
इसके अलावा ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच कार बाजार की अग्रणी कंपनी मारुति सुजुकी अपने मॉडलों के अधिक सीएनजी संस्करण लाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अग्नि-5 मिसाइल का सफल परीक्षण, जद में पूरा चीन और पाकिस्तान