मारुति सुजुकी इंडिया ने अपना प्रीमियम क्रॉसओवर वाहन एस-क्रॉस पेश किया। इसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 8.34 लाख से 13.74 लाख रुपए के बीच है। कंपनी और इसके आपूर्तिकर्ताओं ने इस वाहन के विकास में चार साल के दौरान 600 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया है। मारुति की एस-क्रॉस का मुकाबला इस कार श्रेणी में पहले से मौजूद हुंडई क्रेटा, रेनो डस्टर, निसान टेरेनो और फोर्ड इकोस्पोर्ट से होगा। हालांकि एस-क्रॉस के टॉप मॉडल की टक्कर महिन्द्रा एक्सयूवी 500 से होगी।
कंपनी के प्रबंध निदेशक व सीईओ केनिचि आयुकावा ने बताया कि भारत में ग्राहकों का एक ऐसा वर्ग है जो अपने वाहन में ताकत और निष्पादन के अलावा आराम भी चाहता है। इस भावना के साथ हम एस-क्रॉस पेश कर रहे हैं।
एस-क्रॉस केवल डीजल इंजन के साथ 1600 सीसी व 1300 सीसी इंजन क्षमता के विकल्पों में उपलब्ध होगा। कंपनी का यह वाहन हुंदै के एसयूवी क्रेटा और रेनो के लोकप्रिय एसयूवी डस्टर से मुकाबला करेगा। एस-क्रॉस की बिक्री कंपनी के नेक्सा शोरूमों के जरिए की जाएगी।
अगले पन्ने पर, कितना माइलेज...
डीडीआईएस 200 इंजन से लैस मारुति एस-क्रॉस में 5 गियरबॉक्स पेश किए गए हैं। कंपनी के मुताबिक एआरआई सर्टिफाइड माइलेज 23.65 किलोमीटर प्रतिलीटर है। जबकि 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ इसका माइलेज 22.7 किलोमीटर प्रतिलीटर है।
मारूति एस-क्रोस क्रोसओवर प्रीमियम फीचर्स वाली कार है। इसके पेट्रोल और डीजल मॉडल्स में कई वेरियंट्स की च्वाइस भी दी जा रही है। इसमें सिल्वर के साथ ऑल ब्लैक टच, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल डेशबोर्ड, रीयर एयर कंडीशनर वेंट्स, नया टचस्क्रीन मारुति स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम, एयरबेग्स, एबीएस तथा ईबीडी जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं।
अगल पन्ने पर, सात वैरिएंट में आई एस क्रॉस...
मारुति ने एस क्रॉस को इंजन ऑप्शन के साथ लांच किया है। डीडीआईएस 200 और डीडीआईएस
320 इंजन के साथ कुल 7 वेरिएंट्स पेश किए गए हैं।
मारुति एस क्रॉस डीडीआईएस 200
मारुति एस क्रॉस डीडीआईएस 200 सिग्मा : कीमत 8.34 लाख रुपए
मारुति एस क्रॉस डीडीआईएस 200 डेल्टा : कीमत 9.15 लाख रुपए
मारुति एस क्रॉस डीडीआईएस 200 जेटा : कीमत 9.99 लाख रुपए
मारुति एस क्रॉस डीडीआईएस 200 एल्फा: कीमत 10.75 लाख रुपए
मारुति एस क्रॉस डीडीआईएस 320
मारुति एस क्रॉस डीडीआईएस 320 डेल्टा: कीमत 11.99 लाख रुपए
मारुति एस क्रॉस डीडीआईएस 320 जेटा: कीमत 12.99 लाख रुपए
मारुति एस क्रॉस डीडीआईएस 320 एल्फा: कीमत 13.74 लाख रुपए