नई दिल्ली। जर्मन लग्जरी कार कंपनी मर्सीडीज बेंज ने दो नई एसयूवी गाड़ियां मर्सीडीज एएमजी जी 63 एडिशन 463 तथा मर्सीडीज एएमजी जीएलएस 63 भारतीय बाजार में पेश की। इनकी कीमत पुणे शोरूम में क्रमश: 2.17 करोड़ रुपए व 1.58 करोड़ रुपए है।
मर्सीडीज बेंज इंडिया ने एक बयान में कहा है कि इन गाड़ियों की पेशकश से एसयूवी पोर्टफोलियो में उसके वाहनों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। मर्सीडीज बेंज इंडिया के सीईओ रोलांड फोल्गर ने कहा कि इस पेशकश के साथ कंपनी ने भारत में अपने एएमजी पोर्टफोलियो को मजबूत किया है। कंपनी को उम्मीद है कि वह इसमें अग्रणी बनी रहेगी।
कंपनी ने इस साल भारत में यह पांचवां व छठा नया वाहन पेश किया है। कंपनी ने पिछले साल कुल 13 वाहन भारतीय बाजार में पेश किए थे। (भाषा)