नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज ने शुक्रवार को अपनी कॉम्पैक्ट कार एएमजी ए-45 एस 4मैटिक+ पेश की, जिसकी शोरूम कीमत 79.50 लाख रुपए है।
मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने एक बयान में कहा कि यह मॉडल 2 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन द्वारा संचालित है, जो 421 एचपी की शक्ति प्रदान करता है। यह मॉडल 3.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है और इसकी अधिकतम गति 270 किमी प्रति घंटा है।
इस मौके पर मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्टिन श्वेंक ने कहा, हम नई मर्सिडीज-एएमजी ए 45 एस 4मैटिक+ को उतारने के साथ अपनी ए-क्लास श्रेणी को मजबूत कर रहे हैं।
यह देश में सबसे तेज हैचबैक कार है। उन्होंने कहा कि कंपनी अपनी समग्र विकास रणनीति में नई पीढ़ी की स्पोर्ट्स कार के महत्व पर भी जोर दे रही है।(भाषा)