Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मर्सीडीज बेंज ग्राहकों के लिए लाई यह यह बेहतरीन ऑफर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mercedes-Benz
, बुधवार, 17 मई 2017 (16:02 IST)
नई दिल्ली। लग्जरी वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी मर्सीडीज बेंज ने अपने ग्राहकों के लिए विशेष वारंटी योजना ‘एडवांस्ड एश्योरेंस प्रोग्राम’ शुरू किया है। इसके तहत उसके वाहनों पर छ: साल तक की विस्तारित वारंटी ली जा सकेगी।
 
कंपनी के यहां जारी बयान के अनुसार इस विशेष पेशकश के लिए उसने रिलायंस जनरल इंश्योरेंस व डेमलर फाइनेंसियल सर्विसेज इंडिया के साथ हाथ मिलाया है। इस पेशकश में कंपनी अपने ग्राहकों को चार साल, चार से पांच साल व चार, पांच तथा छ: साल की स्वामित्व अवधि का विकल्प देगी। यह विस्तारित वारंटी पहले तीन साल के परिचालन के दौरान कभी भी खरीदी जा सकती है।
 
कंपनी का कहना है कि ग्राहक तीन साल की मौजूदा मानक वारंटी के बाद के लिए उक्त विकल्पों में से किसी को चुन सकता है। मौजूदा ग्राहक जिनके पास चार साल तक की वारंटी है उन्हें छ: साल तक की वारंटी की पेशकश की जाएगी। यह पेशकश देशभर में कंपनी के मर्सीडीज बेंज डीलरों के यहां उपलब्ध होगी। ‘एडवांस्ड एश्योरेंस प्रोग्राम’ के तहत बीमे की लागत ए-क्लास के लिए 33000 रुपए व एस क्लास के लिए 198000 रुपए रहेगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महिलाकर्मियों ने बढ़ाई केजरीवाल की मुश्किल