Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Tata Nexon का XM+(S) वैरिएंट, कीमत 9.75 लाख रुपए, अपडेटेड फीचर्स के साथ आई नई SUV

हमें फॉलो करें Tata Nexon का XM+(S) वैरिएंट, कीमत 9.75 लाख रुपए, अपडेटेड फीचर्स के साथ आई नई SUV
, गुरुवार, 14 जुलाई 2022 (18:09 IST)
टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने भारत में अपनी पॉपुलर SUV नेक्सॉन सब-4 मीटर का नया वेरिएंट XM+(S) लॉन्च कर दिया है। नए वैरिएंट एक्स-शोरूम कीमत 9.75 लाख रुपए रखी गई है। इस नए वैरिएंट को XM (S) और XZ+ वेरिएंट के बीच रखा गया है। नई कार में सारे अपडेटेट फीचर्स मिलेगी। Tata Nexon XM+(S) वैरिएंट कुल चार ट्रिम्स में उपलब्ध होगा। 
webdunia
कैसा है इंजन : इस कार में 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जिसे एक ऑटोमैटिक (AMT) या एक मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। नए Nexon XM+(S) वैरिएंट के साथ, Tata अब Nexon SUV को कुल 62 वैरिएंट्स में पेश करती है, इसमें 33 पेट्रोल और 29 डीजल ट्रिम शामिल हैं।
webdunia

कौनसे मॉडल की क्या है कीमत
XM+(S) (पेट्रोल, मैन्युअल) 9.75 लाख रुपए
XMA+(S) (पेट्रोल, ऑटोमैटिक) 10.40 लाख रुपए
XM+ (S) (डीजल, मैन्युअल) 11.05 लाख रुपए
XMA+ (S) (डीजल, ऑटोमैटिक) 11.70 लाख रुपए
 
webdunia
कौनसे रंगों में मिलेगी नई एसयूवी : नया टाटा नेक्सॉन XM+(S) वेरिएंट कैलगरी व्हाइट, डेटोना ग्रे, फ्लेम रेड और फॉलीज ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 7.0 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर सिस्टम, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, रियर एसी वेंट्स, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटो हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टी-ड्राइव मोड, 12 V रियर पावर सॉकेट और एक शार्क फिन एंटीना मिलेगा।
 
क्या बोली कंपनी : टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स, मार्केटिंग और कस्टमर केयर) राजन अंबा ने ने कहा कि देश में नेक्सॉन की बिक्री में बढ़ोतरी इसकी पॉपुलैरिटी और ग्राहकों को सबसे अच्छा देने के हमारे वादे का नतीजा है। अंबा ने आगे कहा कि इसे आगे बढ़ाते हुए, हम फीचर से भरपूर XM+(S) वैरिएंट पेश करके खुश हैं। यह निश्चित रूप से हमारे नेक्सॉन पोर्टफोलियो में विविधता लाएगा और हमारे शोरूम में नए ग्राहकों को आकर्षित करेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राष्ट्रपति चुनाव में ‘ऑपरेशन लोट्स’! क्रॉस वोटिंग के लिए कांग्रेस विधायकों को BJP दे रही 1 करोड़ का ऑफर, कमलनाथ का आरोप, यशवंत सिन्हा ने की जांच की मांग