Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नितिन गडकरी ने खरीदी नई कार, चलाने के लिए नहीं पड़ती पेट्रोल, डीजल या CNG की जरूरत

Advertiesment
हमें फॉलो करें नितिन गडकरी ने खरीदी नई कार, चलाने के लिए नहीं पड़ती पेट्रोल, डीजल या CNG की जरूरत
, शनिवार, 4 दिसंबर 2021 (17:26 IST)
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी पेट्रोल-डीजल और सीएनजी छोड़ ईंधन के अन्य विकल्पों को बढ़ावा देने के लिए लगाता कार कर रहे हैं।
 
गडकरी ने हाल ही में एक नई कार खरीदी है। इस कार की खूबी यह है कि यह पेट्रोल, डीजल या CNG से नहीं चलती है। गडकरी की नई कार हाइड्रोजन ईंधन से चलती है।
 
केंद्रीय मंत्री का कहना है कि इस कार का प्रयोग दिल्ली में करने जा रहे हैं ताकि लोगों को हाइड्रोजन कार पर भरोसा हो सके।
 
गडकरी ने 2 दिसंबर को छठे राष्ट्रीय वित्तीय समावेशन शिखर सम्मेलन में बताया था सरकार ग्रीन हाइड्रोजन पर बसें, ट्रक और कार चलाने की योजनाओं पर काम कर रही है ताकि पेट्रोल-डीजल पर भारत की निर्भरता को कम किया जा सके। भारत सालाना 8 लाख करोड़ रुपए के पेट्रोलियम उत्पादों का इम्पोर्ट करता है।
 
गडकरी ने एक पायलट प्रोजेक्ट कार खरीदी है। कार फरीदाबाद में ऑइल रिसर्च इंस्टीट्यूट में विकसित ग्रीन हाइड्रोजन पर चलती है। गडकरी दिल्ली में इस कार का इस्तेमाल लोगों में हाइड्रोजन ईंधन के प्रति विश्वास जगाने के लिए करेंगे।
 
गडकरी ने हाल ही में एक कार्यक्रम में कहा था कि कार कंपनियों के लिए फ्लेक्स-फ्यूल इंजन अनिवार्य करने के लिए अगले दो से तीन दिनों में एक आदेश जारी किया जाएगा। फ्लेक्स-फ्यूल इंजन वाली कारें एक से ज्यादा ईंधन का इस्तेमाल कर सकती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राकेश टिकैत को मिलेगा अंतरराष्‍ट्रीय पुरस्‍कार, लंदन में होंगे सम्‍मानित