Ola के इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर को लेकर इंतजार खत्म हो गया है। इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। कंपनी ने इसे 15 अगस्त को लांच किया था। Ola Electric स्कूटर की कीमत की बात करें तो इसके S1 वेरिएंट की एक्स-शोरूम के दाम 99,999 रुपए हैं, जबकि स्कूटर के S1 Pro वेरिएंट को लेने के लिए आपको 1,29,999 रुपए चुकाने पड़ेंगे।
खास बात यह कि आप टेस्ट ड्राइव लेकर भी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का ऑर्डर कैंसिल भी कर सकते हैं। Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर के S1 वेरिएंट में आपको सिंगल चार्ज में 121 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी। S1 Pro वेरिएंट एक बार चार्ज करने पर 181 किलोमीटर तक दौडे़गा। भारतीय बाजार में Ola Electric Scooter का मुकाबला Bajaj Chetak से है।
S1 वेरिएंट 3.6 सेकेंड में 0-40 kmph की रफ्तार पकड़ता है, जबकि S1 Pro वेरिएंट सिर्फ 3 सेकेंड में 0-40 kmph की रफ्तार पकड़ सकता है। Ola Electric की तरफ से कहा गया कि S1 स्कूटर की ईएमआई 2,999 रुपए प्रति माह से शुरू होगी। S1 pro की ईएमआई 3,199 रुपये से स्टार्ट होगी।
यह स्कूटर आप फाइनेंस करवाना चाहते हैं तो आपके लिए OFS यानि ओला फाइनेंशियल सर्विसेज ने S1 को फाइनेंस करने के लिए IDFC फर्स्ट बैंक, एचडीएफसी और टाटा कैपिटल समेत कई बैंकों के साथ साझेदारी की है।