Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रॉयल एनफील्ड सीरीज की धमाकेदार बाइक, ये हैं फीचर्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें रॉयल एनफील्ड सीरीज की धमाकेदार बाइक, ये हैं फीचर्स
नई दिल्ली , बुधवार, 28 फ़रवरी 2018 (16:26 IST)
नई दिल्ली। मोटरसाइकल बनाने वाली प्रमुख कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपने लोकप्रिय मॉडल थंडरबर्ड की बुधवार को नई श्रृंखला पेश की। इसमें थंडरबर्ड 500एक्स और थंडरबर्ड 350एक्स शामिल हैं जिनकी दिल्ली के शोरूम में कीमत क्रमश: 1,98,878 रुपए और 1,56,849 रुपए है।

थंडरबर्ड 500एक्स में एकल सिलेंडर वाला 499 सीसी का एयर कूल्ड इंजन है। यह 4,000 आरपीएम पर 41.3 टार्क को पैदा करता है। इसी प्रकार 350एक्स मॉडल में 346 सीसी का एकल सिलेंडर इंजन है जिसमें एयरकूल्ड और ट्विन स्पार्क की सुविधा है। यह 4,000 आरपीएम पर 28 टार्क को पैदा करता है।

कंपनी के अध्यक्ष रुद्रतेज सिंह ने कहा कि इसकी बिक्री का मुख्य पहलू यह है कि इन थंडरबर्ड मोटरसाइकलों की दिखावट 'कस्टमाइज्ड' है, क्योंकि अधिकतर खरीदार थंडरबर्ड लेकर उसे कस्टमाइज कराते हैं और अब हम लगभग कस्टमाइज्ड मोटरसाइकल उपलब्ध करा रहे हैं तथा नई श्रृंखला पेश करने की अहम वजह थंडरबर्ड श्रृंखला में नयापन लाना है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव परिणाम...