Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Photos : विराट कोहली ने लांच की Audi A6, देखें दमदार कार के फीचर्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें Photos : विराट कोहली ने लांच की Audi A6, देखें दमदार कार के फीचर्स
, गुरुवार, 24 अक्टूबर 2019 (19:05 IST)
जर्मनी की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी Audi ने अपनी शानदार सेडान कार Audi A6 2019 को लांच किया। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इसे लांच किया।
webdunia
फीचर्स की बात करें तो Audi A6 में 2.0 लीटर का TFSI इंजन BS-VI कंप्लेंट इंजन दिया गया है जो कि 5000-6000 Rpm पर 180kW की पावर और 1600-4500 Rpm पर 142 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 7 स्पीड S ट्रॉनिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है। Audi A6 प्रति लीटर में 14.11 किमी का माइलेज दे सकती है। नई ऑडी A6 लग्जरी और टेक्नोलॉजी की फील्ड में सबसे खास है और देश में कंपनी की पहले BS-VI कंप्लेंट वाली कार भी है।
webdunia
रफ्तार की बात करें तो Audi A6 6.8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। Audi A6 में पैरानॉमिक सनरूफ, क्रॉम पैकेज, इंटीग्रेटिड बूट लिड स्पॉयलर, डायनामिक टर्न इंडीकेटर्स के साथ एलईडी टेल लैंप्स दिए गए हैं। इंटीरियर की बात की जाए तो सन पॉजिशन सेंसर के साथ 4 जोन एयर कंडीशनिंग, लैद का अपर डैशबोर्ड और डोर शोलडर्स, गेस्चर बेस्ड ट्रंक लिड ऑपनिंग के साथ कंफर्ट की जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चचेरी बहन पर जीतने के बाद भावुक हुए धनंजय मुंडे, पिता को भी किया याद