Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Skoda ने भारत में लांच किया Rapid का ऑटोमैटिक वैरिएंट, जानिए कीमत और फीचर्स

हमें फॉलो करें Skoda ने भारत में लांच किया Rapid का ऑटोमैटिक वैरिएंट, जानिए कीमत और फीचर्स
, गुरुवार, 17 सितम्बर 2020 (17:18 IST)
स्कोडा (skoda) ने रैपिड का ऑटोमैटिक वैरिएंट 9.49 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लांच किया। रैपिड ऑटोमैटिक में क्रिस्टलाइन एलईडी DRLs, सिग्नेचर स्कोडा बटरफ्लाई ब्लैक फ्रंट ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, 16 इंच सिल्वर अलॉय व्हील्स, बॉडी कलर बूट स्पॉइलर, ब्लैक बी-पिलर और क्रोम गार्निश्ड विंडो जैसे एलीमेंट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
ALSO READ: Triumph Rocket 3 GT : कोरोनाकाल में 'रोमांच' पैदा करेगी सबसे दमदार बाइक, कीमत 18.40 लाख रुपए, जानिए फीचर्स
कंपनी के मुताबिक पुराने पेट्रोल-ऑटोमैटिक ट्रिम की तुलना में नया वैरिएंट लगभग 2.60kmpl अधिक फ्यूल एफिशिएंट है। नए ऑटोमैटिक वैरिएंट में 16.24kmpl का माइलेज मिलेगा। स्कोडा रैपिड के ऑटोमैटिक वैरिएंट में 195 Kmph की टॉप स्पीड मिलेगी।
webdunia
कितनी दमदार : रैपिड के बीएस 6 वैरिएंट में कंपनी ने 1.6 लीटर नैचुरली एस्पीरेटेड फोर-सिलेंडर MPI पेट्रोल और 1.5 लीटर TDI फोर-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन है। स्कोडा ने इसे 1.0 लीटर थ्री-सिलेंडर TSI पेट्रोल इंजन के साथ रिप्लेस कर दिया है, जो 5000-5200 आरपीएम पर 110 पीएस का मैक्सिमम पावर और 1750-4000 आरपीएम पर 175 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
ALSO READ: mahindra ने xuv500 के डीजल ऑटोमैटिक वैरिएंट को किया लांच, ये हैं फीचर्स
इसे नए 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। नई स्कोडा का मुकाबला इस सैगमेंट में होंडा सिटी, हुंडई वरना और मारुति सुजुकी सियाज से होगा। कंपनी ने 25 हजार रुपए के टोकन अमाउंट के साथ कार की बुकिंग शुरू कर दी है।
ALSO READ: 18 सितंबर को लांच होगी Kia की Sonet, क्या 8 लाख से कम होगी कीमत?
स्कोडा के Rider Plus के ऑटोमैटिक वेरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 9.49 लाख रुपए होगी। Ambition के ऑटोमैटिक वेरियंट का एक्स-शोरूम कीमत 11.29 लाख रुपए जबकि Onyx और Style के ऑटोमैटिक वेरियंट्स की कीमत क्रमशः 11.49 लाख और 12.99 लाख रुपए होगी। कार की डिलीवरी 18 सितंबर से शुरू होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना प्रबंधन लेकर राज्यसभा में भिड़े भाजपा और आप के सदस्य