मुंबई। ऑनलाइन सेकेंड हैंड यानी पुरानी कारें बेचने वाली कंपनी स्पिनी ने मंगलवार को स्पिनी मैक्स की शुरुआत की। स्पिनी मैक्स के जरिए कंपनी ग्राहकों को सेकेंड हैंड मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू, ऑडी और जेएलआर कारें बेचेगी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि स्पिनी मैक्स की सेवाएं 250 शहरों के साथ पूरे भारत में उपलब्ध होंगी और उसका लक्ष्य लक्जरी वाहन बाजार में खास जगह बनाना है।
बयान के अनुसार करीब 250 अलग-अलग जांच, सही कीमत का भरोसा, पांच दिन की मनी बैक गारंटी और स्पिनी की टीम से लगातार मिलने वाली सेवाओं साथ स्पिनी मैक्स अपने-आप में खास है।