Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली स्प्लेंडर आईस्मार्ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें Hero Splendor
हीरो मोटोकॉर्प स्प्लेंडर आईस्मार्ट नाम से लेकर आई है। केंद्र सरकार की एजेंसी इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (आईकैट) की ओर से मार्च में सर्टिफाइड फ्यूल एफिशंसी (एफई) वेल्यू के अनुसार इस बाइक ने एक लीटर पेट्रोल में 102.50 किलोमीटर की माइलेज दी है।



 हीरो की इस बाइक में किक स्टार्ट के साथ-साथ इलेक्ट्रिक स्टार्ट फीचर भी उपलब्ध कराया है।
अगले पन्ने पर, बाइक में है यह बेहतरीन टेक्नोलॉजी..
webdunia
कीमत तथा फीचर्स के मामले में हीरो इस नई बाइक की टक्कर महिन्द्रा सेंच्युरो, बजाज डिस्कवर 100टी, होंडा ड्रीम युगा और सुजुकी हयाते जैसी बाइक्स से है। स्प्लेंडर आईस्मार्ट में आई3एस (आइडल स्टॉप ऐंड स्टार्ट सिस्टम) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
अगले पन्ने पर, बेहतरीन इंजन...
webdunia
जो इसे पॉवरफुल बनाने के साथ ही बेहतरीन माइलेज वाली बाइक बनाता है। बाइक में एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक सिलेंडर ओएचसी है। इसमें 100 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है जो 7.9 बीएचपी का पावर तथा 8.04 एनएम का टॉर्क देता है। अगले पन्ने पर, बेहतरीन रंगों में...
webdunia
ग्राहकों की पसंद के अनुसार हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट को चार रंगों में उपलब्ध कराया गया है जिनमें स्पोर्ट्स रेड, लीफ ग्रीन, एक्सीलेंट ब्लू तथा हेवी ग्रे शामिल है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi