टाटा मोटर्स ने गुरुवार को अपनी नई हैचबैक बोल्ट बाजार में पेश की। इसकी कीमत 4.65 लाख रुपए है। कंपनी को उम्मीद है कि इस मॉडल से इस खंड में उसकी बाजार हिस्सेदारी बढ़कर दस प्रतिशत से ऊपर पहुंच जाएगी।
टाटा मोटर्स यात्री वाहन खंड के बिक्री प्रमुख (दक्षिण व पूर्व) अशेष धर ने कहा कि हैचबैक बाजार में हमारी हिस्सेदारी चार से साढ़े चार प्रतिशत है। बोल्ट के साथ अगले तीन महीने में हम इस खंड में दस प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी हासिल कर सकेंगे। कंपनी ने पेट्रोल संस्करण के लिए स्पोर्टी हैचबैक माडल पेश किए हैं जिनकी कीमत 4.65 से 6.31 लाख रुपए है, वहीं डीजल संस्करण का दाम 5.75 से 7.3 लाख रुपए है।