Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हाई परफॉर्मेंस वाली सबसे सस्ती सिडान कार लांच कर रहा है TATA, एक से बढ़कर एक फीचर्स से होगी लैस...

हमें फॉलो करें हाई परफॉर्मेंस वाली सबसे सस्ती सिडान कार लांच कर रहा है TATA, एक से बढ़कर एक फीचर्स से होगी लैस...
, शनिवार, 21 जुलाई 2018 (13:21 IST)
टाटा मोटर्स ने अपनी नई डिजाइन और बेहतर इंजिन वाली कारों और कॉम्पेक्ट एसयुवी लांच कर कार मार्केट में जहां धमाकेदार वापसी कर अपना शेयर बढ़ाने में कामयाबी हासिल की वहीं अब एक और कदम आगे बढ़ते हुए अपनी 2 लोकप्रिय कारों के उन्नत और अपग्रेडेड मॉडल लांच करने की तैयारी में है।

टाटा मोटर्स ने 2018 ऑटो एक्स्पो में Tiago JTP और Tigor JTP कारों को लॉन्च किया था। टाटा अब इन कारों के ज्यादा पावरफुल वर्जन्स को लॉन्च करेगी। टाटा से जुड़े सूत्रों के अनुसार इसकी कीमत सात लाख रुपये से कम रखी जाएगी और यह भारत की सबसे सस्ती हाई परफॉर्मेंस वाली सिडान होगी। टाटा ने टिगोर और टियागो के इन नए अपग्रेडेड वर्जन्स को Jayem Automotives के साथ मिलकर बनाया है।

Tiago JTP और Tigor JTP के लिए फेस्टिव सीजन को ध्यान रखते हुए दिवाली के आसपास लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। हालांकि बहुत संभव है कि दोनों ही कार इसी साल लांच हो सकती है। 

Tata Tigor JTP भारत की सबसे सस्ती हॉट सिडैन हो सकती है। Tigor JTP सिडैन के रेग्युलर वर्जन पर बेस्ड है लेकिन इसमें कुछ स्टाइलिंग अपडेट्स किए गए हैं ताकि यह और अग्रेसिव लगे।

कारों के फ्रंट और रियर लुक को पहले के मुकाबले ज्यादा अग्रेसिवल है। रेड कलर्ड साइड मिरर, ग्लॉस ब्लैक फॉग लैम्प हाउसिंग, बोनट वेंट्स, 15 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स, साइड स्कर्ट्स जैसे स्टाइलिश बदलाव कारों में देखने को मिलेंगे। इनमें ड्यूल एग्जॉस्ट टिप भी दिया जाएगा। Tigor JTP की बॉडी पर जेटीपी का लोगो होगा। जेटीपी का मतलब है जाएम टाटा परफॉर्मेंस।

सबसे बड़ी बात है कि Tigor JTP में 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा जो कि टाटा नेक्सॉन में भी दिया गया है। इंजन 108 बीएचपी का पावर और 150 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करेगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमेरिका ने खारिज किया पूर्वी यूक्रेन में रूस के जनमत संग्रह का प्रस्ताव