Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ट्रायम्फ ने पेश कीं तीन मोटरसाइकल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Triumph Bonneville motorcycle
, गुरुवार, 4 फ़रवरी 2016 (19:01 IST)
- विशेष संवाददाता 
 
ग्रेटर नोएडा। भारत में मोटरसाइकलिंग में विशिष्‍ट नाम 'ट्रायम्फ बॉनविल' ने अपने तीन नए मॉडल ऑटो एक्सपो में पेश किए। नई स्‍ट्रीट ट्विन की मजेदार एवं बेहतरीन राइडेबिलिटी से बॉनविल टी120 के शानदार स्‍टाइल एवं थ्रक्सटन आरके साथ ट्रायम्‍फ की इस रेसिंग लीजेंड का जन्म हुआ। इसमें 100 प्रतिशत भरोसेमंद बॉनविल किरदार, आधुनिक क्षमता और परफॉर्मेंस है। 
अधिक टॉर्क, अधिक तीव्र, शानदार पॉवर डिलीवरी एवं बेहतर साउंड के साथ ऑल न्यू बॉनविल इंजन परिवार पॉवर्ड एवं आधुनिक क्‍लासिक राइडिंग स्‍टाइल के लिए निर्मित किए गए हैं।
 
हर बॉनविल के लिए नया ग्राउंडअप चेसिस एवं सस्पेंशन डिजाइन, जो बेहतरीन हैंडलिंग, कम्‍फर्ट और नियंत्रण प्रदान करता है। हर मॉडल आईकॉनिक बॉनविल स्टाइलिंग का खूबसूरत उत्पाद है, जो अधिक परिष्कृत एवं कठोर है, इसमें बेहतर क्यू अतीत की क्लासिक बॉनविल बाइक्स से लिए गए हैं। 
 
ऊटा के सॉल्ट फ्लैट्स के नाम पर रखे गए ट्रायम्‍फ ने 1956 में मोटरसाइकल वर्ल्‍ड लैंड स्‍पीड रिकॉर्ड बना दिया। बॉनविल ओरिजनल ब्रिटिश सुपर बाइक एवं वास्‍तविक मोटरसाइकल आईकॉन है, जो विश्‍वभर में प्रसिद्ध है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi