नई दिल्ली। ब्रिटेन की महंगी मोटरसाइकल बनाने वाली कंपनी ट्रायम्फ ने भारतीय बाजार में अपनी स्ट्रीट ट्रिपल आरएस का उन्नन संस्करण पेश किया है। इसकी शोरूम कीमत 10.55 लाख रुपए है। कंपनी 2013 में 10 मॉडलों के साथ भारतीय बाजार में उतरी थी। देश में 5 श्रेणियों में उसके पोर्टफोलियो में 17 मॉडल हैं।
ट्रायम्फ मोटरसाइकल्स इंडिया के प्रबंध निदेशक विमल संबली ने यहां कहा कि नई ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आरएस एक फोर्स मशीन है, जो प्रदर्शन और स्टाइल में आगे है। इस बाइक में 765 सीसी का इंजन है। कंपनी अभी तक भारत में इसकी 4,500 इकाइयां बेच चुकी है।
संबली ने कहा कि प्रीमियम क्षेत्र में हम सबसे तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत हमारे लिए प्रमुख बाजार है। हम भारतीय बाजार में नए मॉडल लाना जारी रखेंगे। कंपनी का देश में अपने वितरण नेटवर्क के भी विस्तार का इरादा है।
इस तिमाही में कंपनी गोवा, मेंगलूर और गुडगांव में 3 नई डीलरशिप खोलेगी। इससे कंपनी की डीलरशिप की संख्या बढ़कर 17 हो जाएगी। बिक्री के बारे में उन्होंने कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही में ट्रायम्फ की खुदरा बिक्री 27 प्रतिशत बढ़ी है। (भाषा)