Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ट्रायम्फ ने उतारे टाइगर 800 के दो शानदार नए मॉडल्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें Triumph 800
स्पोर्ट्‍स बाइक्स के शौकीन युवाओं के लिए ट्रायम्फ ने टाइगर 800 के दो नए मॉडल भारतीय बाजार में उतारे।  टाइगर एक्सआरएक्स और टाइगर एक्ससीएक्स पेश किया है।

इन बाइक्स में दूसरी पीढ़ी के 800 सीसी इंजन हैं, जो कम प्रदूषण फैलाते हैं। नई बाइक्स पिछले मॉडल्स के मुकाबले 17 प्रतिशत अधिक माइलेज देती हैं।
अगले पन्ने पर, क्या है इन बाइक्स की खूबियां...

अगर दोनों बाइक्स की खूबी की बात की जाए Triumph Tiger 800 XCx और Triumph Tiger 800 XRx दोनों ही वैरिएंट में शानदार शानदार स्टैंडर्ड फीचर जो स्वीचेबल एबीएब के साथ आएगा। इसके अलावा क्रूज कंट्रोल, 19 लीटर का फ्यूल टैंक और 12 वाल्ट का आग्ज़िल्यरी पॉवर साकेट है। तो दिल्ली के शोरूम में इनकी कीमत 10.5-12.7 लाख रुपए के बीच है।
webdunia

Tiger XRx में घूमने के शौकीन्स राइडर्स के मुताबिक अलॉय व्हील्स, एडजेस्टेबल फ्रंट वाइड स्क्रीन जैसी खूबियां। दोनों बाइक्से में लिक्विड कूल्ड इनलाइन थ्री 800 सीसी का इंजन लगा हुआ है 95 पीएस पॉर और 79 एनएम टार्क के साथ।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi