Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आने वाली है TVS की धमाकेदार बाइक, पेट्रोल के साथ बैटरी से भी भरेगी फर्राटे

Advertiesment
हमें फॉलो करें आने वाली है TVS की धमाकेदार बाइक, पेट्रोल के साथ बैटरी से भी भरेगी फर्राटे
, सोमवार, 11 फ़रवरी 2019 (07:51 IST)
कंपनियां पेट्रोल इंजन के साथ अब इलेक्ट्रॉनिक्स बाइक भी बाजार में लांच कर रही हैं। इसी तरह TVS अपनी कॉन्सेप्ट बाइक Zeppelin को इस वर्ष बाजार में उतार सकती हैं। कंपनी ने इस बाइक में 220cc  पेट्रोल इंजन के साथ ही इलेक्ट्रिक मोटर भी दी, जो इसे और भी पावरफुल बनाती है। 
 
इस हाइटेक क्रूजर बाइक की झलक कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2018 में दिखाई थी। बाइक में 48 वोल्ट की लीथियम आयन बैटरी के साथ 1200 वॉट की रिजनरेटिव असिस्ट मोटर है। ये बाइक में 20 प्रतिशत से ज्यादा टॉर्क जनरेट करती है। हालांकि बाइक का इंजन कितने पॉवर का है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है।
 
ये बाइक पॉवरफुल होने के साथ स्टाइलिश भी है। Zeppelin में रोबोट के फेस के जैसी LED लैम्प है। 
इसमें हैलोजन की तरह दिखने वाली लाइट लगी हुई है। बाइक में दमदार अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर मिलेंगे। कंपनी ने इस बाइक में बायो नाम का स्मार्ट एक्सेस स्विच है। हालांकि इसके फीचर्स के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है। 
 
बाइक में एक्शन कैमरा, क्लाउट कनेक्टिविटी वाला इन्फोटेनमेंट मीटर और कंट्रोल करने के लिए एबीएस भी दिया है। इसकी बाइक के कीमत के बारे में कंपनी ने जानकारी नहीं दी है, लेकिन खबरों के मुताबिक इसकी कीमत 1.50 लाख से 2 लाख के बीच हो सकती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कैसे मिलेगी 3000 रुपए मासिक पेंशन, जानिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना से जुड़ी खास बातें