Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बाजार में आने वाली हैं ये शानदार कारें

Advertiesment
हमें फॉलो करें Car market
अगले सार कार प्रेमियों के लिए बाजार में एक से बढ़कर एक कारें आने वाली हैं। इनमें 4 चार लाख से लेकर 20 लाख तक की कारें शामिल हैं। इन एसयूवी में एक से बढ़कर एक फीचर्स होंगे। आइए कौनसी कारें बाजार में नजर आएंगी। 
भारत में महिन्द्रा की नजर अब कॉम्पेक्ट एसयूवी सैगमेंट पर है। वह एसयूवी एस101 की टेस्टिंग कर रही है। बताया जा रहा है कि एस101 महिन्द्रा की अब तक की सबसे छोटी एसयूवी होगी। यह कार महिन्द्रा फोर्ड ईको स्पोर्ट और रेनॉ डस्टर के मुकाबले में उतार रही है। 
 
4 मीटर लंबी ये कार 2015 बीच तक लांच हो सकती है। इस कार की कीमत 4-5 लाख के करीब हो सकती है। महिन्द्रा इस कार से मारुति की वैगन आर से सीधा मुकाबला करेगी। 4 मीटर लंबी यह नई एसयूवी दो इंजन ऑप्शन 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ बाजार में लांच हो सकती है। 6 सीटर इस कार में महिन्द्रा 3+3 सीट का नया प्रयोग करेगी। इसके अलावा कार में ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन भी रहेगा। हालांकि इस बारे में महिन्द्रा ने कोई खुलासा नहीं किया है। 
 
अगले पन्ने पर, मारुति लाएगी ये शानदार कार... 
 
 
webdunia
मारुति सुजुकी वायबीए  
मारुति वायबीए नाम से यह कार ला रही है जो एक्सए अल्फा कांसेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन होगा। मारुति इस कार को 2016 के ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित कर रही है।  4 मीटर की लंबाई वाली इस कार का सीधा मुकाबला फोर्ड की ईकोस्पोर्ट और महिन्द्रा टीयूवी 300 से होगा। माना जा रहा है कि इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल और 1.3 लीटर का फिएट मल्टीजेट टर्बो इंजन होगा। डीजल हाईब्रिड और बहुत सारे बेहतरीन फीचर्स के साथ यह मारुति की रियल कॉम्पेक्ट एसयूवी होगी। 
अगले पन्ने पर, होंडा की शानदार कार... 
 


webdunia
होंडा बीआर-वी 
होंडा ने इस कार को इं‍डो‍नेशिया में इसे बनाना शुरू कर दिया है। होंडा इस 7 सीटर कार को रैनो की डस्टर और हुंडई के क्रिएटा के मुकाबले में उतार रही है। होंडा इस शानदार कार को इंडियन ऑटो एक्सपो में 2016 में प्रदर्शित कर सकती है। इसके बाद इसे लांच कर सकती है।  4 मीटर लंबाई वाली इस कार में 1.5 लीटर का  i-VTEC और i-DTEC टर्बो डीजल इंजन मोबिलो के साथ रहेगा। फ्रंट व्हील ड्राइव लेआउट मोनोक्यू चैसिस के साथ स्टैंडर्ड रहेगा। 
अगले पन्ने पर, टाटा की शानदार कार... 
 
 
webdunia
टाटा नैक्सन 
टाटा की नैक्सन के कांसेप्ट को 2014 के इंडियन ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था। यह टाटा की फर्स्ट स्लैब कांसेप्ट कार होगी। माना जा रहा है कि इस कार में 1.2 लीटर रिवोट्रोन टर्बो पेट्रोल और 1.3 लीटर रिवोट्रोन टर्बो पेट्रो और 1.3 लीटर फिएट मल्टीजेड डीजल इंजन होगा। इसके अलावा इसमें बेहतरीन इक्यूपमेंट और फीचर्स होंगे। इसके अलावा 6 लाख के कीमत की सैगमेंट में यह बेहतरीन गाड़ी होगी। 
अगले पन्ने पर, टाटा की एक और बेहतरीन कार.. 
 
webdunia
टाटा हैक्सा 
 
टाटा की हैक्सा मध्यमवर्ग के लिए एक बेहतरीन गिफ्ट होगी। कार में 2.2 लीटर का वेरीकोर टर्बो डीजल मोटर जो 154 बीएचबी और 400 एनएम रहेगा। बताया जा रहा है कि इस टाटा की बेहतरीन व्हीकल होगी। कार में 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन होंगे।  कार 2016 के शुरुआत में लांच हो सकती है। व्हील ड्राइव लैआउट लैंड रोवर स्टाइल में रहेगा।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi