Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Video : आ गई उड़ने वाली कार, आप भी देखें एक झलक

Advertiesment
हमें फॉलो करें Video : आ गई उड़ने वाली कार, आप भी देखें एक झलक
, सोमवार, 5 अगस्त 2019 (15:35 IST)
जापान की इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता कंपनी एनईसी कॉर्प ने अपनी उड़ने वाली कार (फ्लाइंग कार) की झलक दिखाई। यह कार परीक्षण के दौरान करीब एक मिनट तक हवा में एक ही जगह पर रही। यह कार ड्रोन की तरह एक बड़ी मशीन जैसी है और इसमें चार पंखे (प्रोपेलर) लगे हैं। 
 
इसका परीक्षण सोमवार को एनईसी की इकाई में किया गया है। इस दौरान यह 3 मीटर (10 फुट) की ऊंचाई तक गई। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह परीक्षण एक जाल नुमा आकृति (पिंजरा) में किया गया। इसी तरह की परियोजनाएं दुनिया भर में सामने आ रही हैं। अमेरिका में ऊबर भी एयर टैक्सी पर काम कर रही है।
(Photo and Video Courtesy : YouTube)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कैसा होगा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का नया नक्शा ?