Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Volvo XC60 भारत में हुई लांच, ये हैं बेहतरीन फीचर्स

हमें फॉलो करें Volvo XC60 भारत में हुई लांच, ये हैं बेहतरीन फीचर्स
, मंगलवार, 12 दिसंबर 2017 (15:49 IST)
वोल्वो ने भारत में अपनी नई कार Volvo XC60 को लांच कर दिया है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 55.90 लाख रुपए है। कंपनी के मुताबिक इस कार को लेटेस्ट प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। वॉल्वो की यह कार भारत में आउडी क्यू5, बीएमडब्ल्यू एक्स3, मर्सेडीज बेंज जीएलसी, जैगवार एफ पेस से मुकाबला करेगी।
 
फीचर्स की बात करें तो Volvo XC60 में 1,969 सीसी का 4 सिलिंडर ट्विन टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन लगाया गया है जो कि 4000 आरपीएम पर अधिकतम 233 बीएचपी का पावर और 480 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इसके इंजन को 8 स्पीड गियरट्रॉनिक ऑटोमैटिक मैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। वोल्वो एक्ससी 600 मॉडल भारत में उस मॉडल को रिप्लेस करेगा जो कि 2011 से बिक रहा है।
 
अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 4 जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एयर सस्पेंशन सिस्टम, 15 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, 9 इंच स्क्रीन, ब्लैक सॉफ्ट टच डैशबोर्ड, पैनोरमिक सनरूफ आदि इसकी प्रमुख खासियतें हैं। यह गाड़ी पांच ड्राइव मोड्स, इको, कम्फर्ट, ऑफ रोड, डायनैमिक और इंडिविजुअल से लैस है। इसके इंटीरियर में लेदर सीटें हैं। क्रूज कंट्रोल, पायलट असिस्टम, लेन कीपिंग एड, पार्क पायलट असिस्टम, 360 डिग्री कैमरा व्यू, हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे सुरक्षा फीचस भी इस कार में दिए गए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दक्षिण-पूर्वी ईरान में भूकंप का तेज झटका