Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आप भी रखते हैं स्टाइलिश और स्पोर्टी बाइक का शौक, धमाकेदार फीचर्स के साथ लांच हुई Yamaha MT-15

हमें फॉलो करें आप भी रखते हैं स्टाइलिश और स्पोर्टी बाइक का शौक, धमाकेदार फीचर्स के साथ लांच हुई Yamaha MT-15
, शनिवार, 16 मार्च 2019 (17:27 IST)
बाइक्स दीवानों के लिए भारतीय बाजार में इंडिया यामाहा मोटर (आईवाईएम) प्राइवेट लिमिटेड अपनी नई सीरीज की एमटी-15 (155 सीसी) जल्द ही नजर आने वाली है। कंपनी ने बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी) में MT-15 (155 सीसी) की बाइक का दीदार बाइक के शौकीनों को करवाया गया। भारत में इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1,36,000 रुपए है। यामाहा ने अपने 'द कॉल ऑफ द ब्लू' कैंपेन के तहत नई एमटी-15 के लांच किया है। कंपनी के मुताबिक इस बाइक खासकर यंग जनरेशन को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
 
अगर फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में लिक्विड कूल्ड, 4-स्ट्रोक, एसओएचसी, 4-वाल्व, 6-स्पीड ट्रांसमिशन, 155 सीसी फ्यूल इंजेक्टेड इंजन के साथ डेल्टा बॉक्स फ्रेम पर वैरिएबल वाल्व एक्चुएशन (वीवीए) की सुविधा दी गई है। इसमें 58.0 गुना 58.7 एमएम बोर गुना स्ट्रोक और 11.6:1 का कंप्रेशन रेश्यो है, जिससे 10,000 आरपीएम पर 14.2 केवी (19.3 पीएस) अधिकतम आउटपुट और 8,500 आरपीएम पर 14.7 एनएम (1.5 केजीएफ एम) का अधिकतम टॉर्क बनता है।
 
खबरों के अनुसार भारत में यामाहा अपने 'द कॉल ऑफ द ब्लू' कैंपेन के तहत मोटरसाइकल की 3 सीरीज उतारेगी। इनमें 'आर सीरीज', 'एफजेड सीरीज' और नई 'एमटी सीरीज' हैं।' इससे बाइक चलाने के शौकीन लोगों को स्टाइलिश और स्पोर्टी मोटरसाइकलिंक का एक्सीपीरियंस मिलेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लोकसभा चुनाव 2019 : निर्दलीय प्रत्याशियों के प्रति नीरस ही रहे हैं जम्मू-कश्मीर के मतदाता, अब तक सिर्फ 6 सांसदों को चुना