आ गई सुपरबाइक इंडियन, कीमत 26.5 लाख रुपए
बाइक के दीवानों के लिए अमेरिका की पोलारिस इंडस्ट्रीज इंक की सबसिडियरी पोलारिस इंडिया ने अपने मशहूर मोटरसाइकल ब्रांड 'इंडियन' को भारत में बुधवार को लांच किया। इसकी कीमत (एक्स-शोरूम दिल्ली) 26.5 से 33 लाख रुपए है।
इंडियन अमेरिका का सबसे पुराना मोटरसाइकल ब्रांड है। भारत में इसका मुकाबला हार्ले डेविडसन और ट्रायम्फ जैसे सुपरबाइक ब्रैंड्स से होगा। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर पंकज दुबे ने कहा कि यह लांच हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
आगे क्या है खास इस बाइक में...