Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एक्सयूवी-500 विदेशी बाजारों में पेश करने की योजना टली

Advertiesment
हमें फॉलो करें महिंद्रा एंड महिंद्रा
चेन्नई। वाहन बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल में पेश एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन) एक्सयूवी-500 वैश्विक बाजार में पेश करने की योजना फिलहाल तीन महीने के लिए टालने का निर्णय किया है। घरेलू बाजार में इस गाड़ी की मांग बढ़ने के कारण यह फैसला किया गया है।

देश में एसयूवी पेश किए जाने के एक सप्ताह के भीतर कंपनी को इस गाड़ी के लिए 5,000 आवेदन प्राप्त हुए हैं। महिंद्रा एंड महिंद्रा के अध्यक्ष (वाहन तथा कृषि उपकरण) पवन गोयनका ने कहा, ‘अत्यधिक घरेलू मांग के कारण हमने अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक्सयूवी-500 वाहन पेश करने की योजना फिलहाल टाल दी है।’

सोसाइटी ऑफ ऑटोमोटिव इंजीनियर्स इंडिया (एसएई इंडिया) द्वारा आयोजित एशिया प्रशांत वाहन सम्मेलन के दौरान उन्होंने यह बात कही।

कंपनी ने इस वाहन के विकास पर करीब 650 करोड़ रुपए का निवेश किया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi