Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑटो उद्योग में चुनौतियां लेने की क्षमता : गडकरी

Advertiesment
हमें फॉलो करें सियाम का वार्षिक सम्मेलन
नई दिल्ली , शुक्रवार, 12 सितम्बर 2014 (15:40 IST)
भारतीय ऑटो उद्योग में चुनौतियों को अवसरों में बदलने की क्षमता है। यह दर्शाता है कि आने वाले समय में इस उद्योग में बढ़ोतरी होगी। भारत सरकार का रोड और ट्रांसपोर्ट विभाग इंडियन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की मदद के लिए हमेशा तैयार है।

ये बातें ऑटो कंपनियों के संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्स (सियाम) के नई दिल्ली में आयोजित 54 वार्षिक सम्मेलन में रोड और ट्रांसपोर्ट मंत्री नितिन गडकरी ने अपने संबोधन में कही।  सियाम के 54वें सम्मेलन का उद्‍घाटन सियाम के प्रेसीडेंट और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस चेयरमैन विक्रम किर्लोस्कर ने किया।

इस अधिवेशन में देश की उद्योग जगत की कई हस्तियों ने भाग लिया और भारतीय अर्थव्यवस्था और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के विकास पर चर्चा की। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि बेहतरीन समय आपका इंतजार कर रहा है। ट्रांसपोर्ट मंत्रालय ने रोड, हाइवे और ब्रिज निर्माण के लिए करीब 1,00,000 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। न्यू व्हीकल एक्ट ड्राफ्ट शीतकालीन सत्र में ही संसद में पास करना के लिए पेश किया जाएगा।

गडकरी ने कहा कि वै‍कल्पिक ईंधन और सुरक्षा, सरकार की प्रमुख चिंताओं में हैं। गडकरी ने ऑटोमोबाइल कंपनियों से देश में ही जैव डीजल और वै‍कल्पिक ईंधन के निर्माण पर जोर दिया। कार्यक्रम के समापन पर हीरो मोटो कॉर्प के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर पवन मुंजाल ने अतिथियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने केंद्रीय मंत्री को आश्वासन दिया कि ऑटोमोबाइल उद्योग ने अपने लक्ष्य तय किए हैं और वे उन्हें जल्दी प्राप्त कर लेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi