बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘3 इडियट्स’ में ‘फ्लाइट’ की सवारी करने वाली अभिनेत्री करीना कपूर अब महिंद्रा एंड महिंद्रा के स्कूटरों का प्रचार करेंगी। इससे पहले अभिनेता आमिर खान कंपनी के साथ उसकी नई मोटरसाइकिल स्टालियो के प्रचार के लिए हाथ मिला चुके हैं।
करीना ने कहा, ‘महिंद्रा के साथ मेरा अनुभव दो साल पुराना है। उस समय मैंने 3 इडियट में महिंद्रा के पावर स्कूटर की सवारी की थी। मुझे महिंद्रा के दोपहिया के प्रचार से जुड़कर काफी खुशी है।’ करार के तहत करीना महिंद्रा के तीनों स्कूटरों- रोडियो, ड्यूरो और फ्लाइट का प्रचार करेंगी। इसके अलावा वह महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और ऑनलाइन प्रचार अभियान का भी हिस्सा बनेंगी। (भाषा)