भारत में दिसंबर 2010 में कारों की बिक्री में 28.91 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और यह 2009 के इसी माह की 1,15,337 वाहन के मुकाबले 1,48,681 वाहन हो गई।
वाहन विनिर्माता कंपनियों के संगठन, सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्स (सियाम) के मुताबिक दिसंबर 2010 में घरेलू बाजार में 7,53,358 मोटरसाइकिलें बिकी जो कि 2009 की इसी अवधि की 5,92,589 मोटरसाइकिलों की बिक्री के मुकाबले 27.13 प्रतिशत अधिक है।
आलोच्य अवधि के दौरान दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री (निर्यात सहित) में 31.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह 10,06,545 वाहन हो गई। 2009 की इसी अवधि में यह आँकड़ा 7,67,789 वाहन था।
इस दौरान वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री में 27.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह 61,880 वाहन हो गई। 2009 की इसी अवधि में यह आंकड़ा 48,611 था।
सियाम ने कहा कि सभी श्रेणी के वाहनों को मिलाकर आलोच्य अवधि के दौरान कुल बिक्री 13,05,872 इकाइयों की रही। 2009 की इसी अवधि में यह आँकड़ा 10,00,562 वाहनों का था। (भाषा)