हुंडई मोटर इंडिया ने मंगलवार को कहा कि वह अगले तीन साल में कम से कम छह नए मॉडल लांच करेगी जिसके जरिए वह घरेलू बाजार में अपनी स्थिति और मजबूत करेगी।
हुंडई मोटर इंडिया के निदेशक (मार्केटिंग) अरविन्द सक्सेना ने बताया कि इस साल की शुरुआत से हम अगले तीन वर्ष में हर साल दो नए माडल लांच करने की संभावना तलाश रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस साल कंपनी दो नए मॉडल लांच करेगी। हालाँकि उन्होंने इस संबंध में और ब्योरा देने से इनकार किया। सक्सेना ने कहा कि नए मॉडल लांच करने के अलावा कंपनी ब्रांड प्रमोशन और विज्ञापन अभियान में तेजी लाएगी।
सक्सेना ने कहा कि अगले पाँच साल में हम आईसीसी के साझीदारी सहित विभिन्न प्रचार अभियान में करीब 200 करोड़ रुपए निवेश करेंगे। (भाषा)