टाटा मोटर्स की बिक्री 13 प्रतिशत बढ़ी
नैनो 10,000 के आँकड़े के पार
वाहन क्षेत्र की कंपनी टाटा मोटर्स की अप्रैल माह में बिक्री 13 प्रतिशत बढ़कर 64,383 इकाई रही है, जो पिछले साल के इसी माह 57,199 वाहन रही थी।
अप्रैल में टाटा मोटर्स ने अपनी चर्चित छोटी कार नैनो की 10,000 से अधिक इकाइयाँ बेचीं। यह पहला मौका है कि जब कंपनी किसी एक महीने में 10,000 से ज्यादा नैनो बेचने में सफल रही है।
कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि अप्रैल में उसकी घरेलू बाजार में यात्री वाहन बिक्री 1.24 प्रतिशत बढ़कर 23,387 इकाई रही। पिछले साल इसी महीने में यह आँकड़ा 23,099 इकाई का रहा था। माह के दौरान नैनो की बिक्री 184 प्रतिशत के जोरदार उछाल के साथ 10,012 इकाई रही।
हालाँकि अप्रैल में कंपनी के इंडिका मॉडल की बिक्री 53 फीसद घटकर 4,250 इकाई रह गई। इसी तरह इंडिगो की बिक्री 27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,282 इकाई रही। वहीं सूमो, सफारी और आरिया माडलों की बिक्री पिछले साल के अप्रैल माह से 15 प्रतिशत बढ़कर 3,843 इकाई रही।
वाणिज्यिक वाहन वर्ग में कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री 19 प्रतिशत बढ़कर 36,738 वाहन रही। वहीं हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 28 प्रतिशत बढ़कर 22,802 इकाई रही, वहीं मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री छह प्रतिशत बढ़कर 13,936 इकाई रही।
अप्रैल में टाटा मोटर्स का कुल निर्यात 36 प्रतिशत बढ़कर 4,258 इकाई पर पहुँच गया। पिछले साल अप्रैल में कंपनी ने 3,137 वाहनों का निर्यात किया था। (भाषा)