ऑटोमोबाइल क्षेत्र में देश की अग्रणी कम्पनी टाटा मोटर्स ने आज उत्तर प्रदेश में अपनी नयी गाड़ी टाटा वैंचर उतारी।
टाटा मोटर्स के विपणन प्रमुख एस.जी. सक्सेना ने इस अवसर पर पत्रकारों से दावा किया कि वैंचर बहुपयोगी वाहन है। इसे मैनुवेरिबिलिटी के हिसाब से हैचबैक कार के तौर पर बनाया गया है जबकि इसमें अंदर युटिलिटी वाहन की तरह खुली जगह उपलब्ध है।
सक्सेना ने बताया कि टाटा वैंचर की लम्बाई चार मीटर से भी कम है और इसमें आठ यात्री आराम से बैठ सकते हैं। सामान रखने के लिए भी इसमें काफी जगह है।
करीब चार लाख से पाँच लाख रुपए तक की कीमत वाले इस वाहन के सेमी मोनोकोक कंस्ट्रक्शन से आवश्यक मजबूती मिलती है इसमें कालेप्सिबल स्टीयरिंग तथा साइड इंपैक्ट बीम लगे हैं जो आपातकालीन स्थिति में सवारों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं।
उन्होंने बताया कि टाटा वैंचर में 1.4 लीटर टर्बो डीजल लगा है और यह 71 पीएस पावर पैदा करता है। पन्द्रह किलोमीटर प्रति लीटर डीजल खपत है।
टाटा वैंचर दो साल या 75000 किमी 'जो भी पहले हो' की वारंटी के साथ उपलब्ध है। उत्तर प्रदेश में पहले चरण में इसे 30 डीलरशिप, 12 पैसेंजर कार डीलरों और 18 कमिर्शियल वाहन डीलरों पर उपलब्ध कराया जाएगा। (वार्ता)