Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नई ह्युंडई एक्सेंट : कॉम्पेक्ट सिडान का नया अवतार

Advertiesment
हमें फॉलो करें ह्युंडई एक्सेंट
भारत में कॉम्पेक्ट सिडान कार की बढ़ती मांग को देखते हुए कोरियाई कार निर्माता कंपनी ह्युंडई ने फरवरी 14 के अंतरराष्ट्रीय ऑटो शो में अपनी नई कॉम्पैक्ट सेडान कार एक्सेंट का नया मॉडल लांच किया था। अब यह बिक्री के लिए भी तैयार है।

PR

एक्सेंट ह्युंडई की एक बेहद सफल कार रही है और इसका नया मॉडल इस श्रेणी में निकटतम प्रतिद्वंदी मारुति सुजुकी डिजायर, होंडा अमेज और टाटा जेस्ट को टक्कर देने के लिए ह्युंडई के खास फीचरों सहित बाजार में उतारा गया है।

अगले पन्ने पर, क्या हैं खास फीचर्स....


एक्सेंट को डीजल और पेट्रोल दोनों ही वेरिएंट में पेश किया गया है। ह्युंडई ने इस कार की कीमत 4.66 लाख रुपए से लेकर 7.38 लाख रुपए के बीच निर्धारित की है।

webdunia
PR

कितना दम है : इसके पेट्रोल वर्जन का इंजन 1.2 लीटर 4-सिलेंडर, 1200 सीसी का है, जो 6,000rpm पर 83PS की पावर और 4,000rpm पर 114 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है और डीजल वर्जन का इंजन 1.1 लीटर 3-सिलेंडर डीजल, 1100 सीसी का है, जो 4,000rpm पर 72PS की पावर और 1,500-2,500rpm पर 180 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

अगले पेज पर कार का माइलेज...


कितना देती है : ह्युंडेई का दावा है कि पेट्रोल इंजन वाली कार का माइलेज 19.1 किलोमीटर प्रति लीटर है। जिसकी फ्यूल एफिशिएंसी को ARAI द्वारा सर्टिफाइड किया गया है। वहीं डीजल इंजन का माइलेज 24.4 किलोमीटर प्रति लीटर का है।

webdunia
PR

इंटीरियर : एक्सेंट का इंटिरियर बहुत कुछ ग्रांड i10 की तरह ही है लेकिन इस कॉम्पैक्ट सिडान में महज 4 लोग ही आराम से बैठ सकते हैं। इसके एस मॉडल में कार स्टार्ट करने के लिए स्मार्ट पुश बटन दिया गया है। पिछली सीट के सामने भी एसी के लिए आउटपुट दिया गया है। इसके हाई वेरिएंट्स में स्टियरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, ऑटो फोल्डिंग रीयर व्यू मिरर, रीयर पार्किंग सेंसर और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रीयर व्यू मिरर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऑक्स और 1 जीबी का इंटर्नल स्टोरेज जैसे फीचर्स ड्राइव को आरामदायक बनाते हैं। 407 लीटर का बूट स्पेस में
काफी सामान रखा जा सकता है।

पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरिएंट में 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन है। लेकिन इस कॉम्पैक्ट सिडान के पैट्रोल वर्जन में 4-स्पीड ऑटोमेटिक ऑप्शन भी दिया गया है। इसके अलावा एक्सेंट में 15 इंच के व्हील दिए गए हैं जो इस श्रेणी की कार में दिए जाने लगे हैं।

डीजल (दिल्ली एक्स-शोरूम)
बेस मॉडल- 4.66 लाख रुपए
S- 6.23 लाख रुपए
S(O)- 6.48 लाख रुपए
SX- 7.13 लाख रुपए
SX (O)- 7.38 लाख रुपए

पेट्रोल (दिल्ली एक्स-शोरूम)
बेस मॉडल- 4.66 लाख रुपए
S- 5.32 लाख रुपए
S(O)- 5.57 लाख रुपए
SX- 6.22 लाख रुपए
SX (O)- 6.47 लाख रुपए
S (O) ऑटोमैटिक - 6.29 लाख रुपए
SX (O) ऑटोमैटिक - 7.19 लाख रुपए
(Photo courtesy : Hundai Auto India)

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi