जापान की वाहन निर्माता कंपनी निसान मोटर्स इंडिया ने मंगलवार को अपनी नई सेडान (पीछे डिक्की वाली) कार रेखा चित्र जारी किया। निसान ‘वी’ की चेसी पर बनायी जाने वाली इस तीन बक्सों वाली कार का उत्पादन चेन्नई के समीप ओरागदम कारखाने में किया जाएगा।
कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्यकार्यकारी अधिकारी किमिनोबु तोक्यूयामा ने बयान में कहा कि स्थानीय स्तर पर विनिर्मित निसान माइक्रा की कामयाबी के बाद हमे भारत में बनाई जाने वाली दूसरे कार के रेखा चित्र जारी करते हुए हमें खुशी हो रही है।
उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि न्यू ग्लोबल सेडान भारतीय ग्राहकों के उम्मीदों पर खरी उतरेगी। (भाषा)