विश्व की अग्रणी कार निर्माता कंपनी फोक्सवैगन ने भारतीय बाजार में निकट भविष्य में नए मॉडल उतारने की योजना बनाई है और कंपनी 'पसात' एवं 'जीटा' के नए मॉडल भी लेकर आ रही है।
कंपनी के शोध एवं विकास विभाग के प्रमुख डॉ.यू हैकनबर्ग ने यहाँ जारी 81वें जिनेवा मोटर शो के दौरान पत्रकारों को बताया कि कंपनी भारतीय बाजार को लेकर काफी आशान्वित है और जल्दी ही वह गाड़ियों के नए मॉडल उतारेगी।
भारतीय बाजार में फिलहाल कंपनी के तीन मॉडल फोक्सवैगन, ऑडी और स्कोडा हैं। कंपनी के पुणे स्थित संयंत्र में फोक्सवैगन तथा औरंगाबाद में स्कोडा गाड़ियाँ बनाई जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि प्रीमियम श्रेणी की गाड़ियों में पसात काफी अच्छी टक्कर दे रही है और इसका नया मॉडल अप्रैल में उतारा जाएगा। इसमें पर्यावरण के लिहाज से ब्लू मोशन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। जीटा का नया मॉडल अगस्त के बाद बाजार में उतारा जाएगा। (वार्ता)