देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुती सुजुकी इंडिया ने सोमवार को कहा कि वह विनिर्माण लागत बढ़ते और जापानी मुद्रा येन की मजबूती की वजह से अपने वाहन की कीमतों में जल्द ही बढ़ोतरी करेगी। कंपनी ने कहा कि वह दामों में कितनी और कब बढ़ोतरी की जाए पर विचार कर रही है।
कंपनी के प्रबंधकीय कार्यकारी अधिकारी (बिक्री और विपणन) मयंक पारीक ने कहा कि गत कुछ महीनों से लागत में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी हुई है। हम आंतरिक उपायों के जरिए इसे सोखने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अब इसका कुछ भार ग्राहकों पर भी डालना पड़ेगा।
दामों में कब और कितनी बढ़ोतरी की जाएगी के बारे में पारीक ने कहा कि हम फिलहाल इस पर काम कर रहे हैं, लेकिन यह निश्चित है कि हमें दाम बढ़ाने पड़ेंगे। (भाषा)