Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत में नया कारखाना लगाएगी यामाहा

Advertiesment
हमें फॉलो करें यामाहा
जापान की दोपहिया कंपनी यामाहा भारत में कारोबार बढ़ाने के लिए यहाँ तीसरा कारखाना लगाने पर विचार कर रही है। साथ ही कंपनी का इरादा भारत को लातिनी अमेरिका और अफ्रीका को निर्यात के लिए स्वतंत्र इकाई बनाने का भी है।

यामाहा ही भारतीय इकाई इंडिया यामाहा मोटर प्राइवेट लि. 2012 तक अपने सूरजपुर संयंत्र में वेयरहाउस और डिलीवरी केंद्र लगाने पर 300 करोड़ रुपए का निवेश करेगा। इस संयंत्र की क्षमता 2013 तक बढ़ाकर 10 लाख इकाई सालाना की जाएगी।

इंडिया यामाहा मोटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक हिरोयुकी सुजुकी ने कहा कि फिलहाल हम तीसरा संयंत्र लगाने के लिए अध्ययन करा रहे हैं। इस साल के अंत तक हम नए कारखाने पर विचार करेंगे।

यह पूछे जाने कि नया कारखाना कब तक लगेगा, उन्होंने कहा कि हम जल्द से जल्द इसकी योजना बनाना चाहेंगे। फिलहाल कंपनी के सूरजपुर और फरीदाबाद में संयंत्र हैं।

सुजुकी ने कहा कि कंपनी की महत्वाकांक्षा भारत में विस्तार के साथ ही निर्यात पर भी ध्यान केंद्रित करने की है। उन्होंने कहा कि सूरजपुर संयंत्र की क्षमता 10 लाख इकाई सालाना पर पहुँचने के बाद 2013 तक हम भारतीय बाजार में सालाना 80 लाख इकाइयों की बिक्री के अलावा यहाँ से दो लाख इकाई का निर्यात भी करेंगे।

सुजुकी ने कहा कि 2015 तक कंपनी का लक्ष्य अपने निर्यात को तीन लाख इकाई पर पहुँचाने का है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi