मर्सिडीज बिक्री में बनाया रिकॉर्ड
फ्रैंकफर्ट। वाहन कंपनी डेमलर ने कहा है कि पिछले साल नए मॉडलों की पेशकश और सबसे बड़े बाजार अमेरिका में जबर्दस्त बिक्री के चलते मर्सिडीज बेंज लक्जरी कारों की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की गई।
हालांकि स्टटगार्ट स्थित कार कंपनी के अपने बाजार जर्मनी में बिक्री में गिरावट दर्ज की गई। मर्सिडीज बेंज ने पिछले साल दुनियाभर में 14.62 लाख कारों की बिक्री की जो इससे पिछले साल की तुलना में 10.7 प्रतिशत अधिक है।अमेरिका में मर्सिडीज.बेंज कारों की बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर 3,12,534 कारों की रही। कंपनी की कारों की बिक्री में मुख्य योगदान ई-क्लास और एस- क्लास सेडान के नए संस्करणों का रहा। ए-क्लास, बी-क्लास और सीएलए कूपे जैसी छोटी कारों की बिक्री में 64 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।