Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मर्सिडीज बेंज की 5 करोड़ की मेबैक लांच

Advertiesment
हमें फॉलो करें मर्सिडीज बेंज
नई दिल्ली , मंगलवार, 1 फ़रवरी 2011 (20:10 IST)
आलीशान कारें बनाने वाली जर्मनी की कार कंपनी मर्सिडीज बेंज ने भारत में मेबैक सेडान कार फिर पेश की है। दिल्ली में इसकी कीमत 5.10 करोड़ रुपए है। कंपनी ने यह कार 57एस और 62, दो प्रकार के मॉडलों में उतारी है। इनकी कीमत क्रमश: 4.85 करोड़ और 5.10 करोड़ रुपए है।

मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीटर हैंगर ने पत्रकारों को बताया कि यह केवल लक्जरी बाजार के लिए है। इसमें 21 शताब्दी की कार टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने के साथ-साथ इसे बेहद सावधानी से बनाया गया है। यह कार इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ेगी।

मर्सिडीज सेडान मेबैक 57एस की इंजन क्षमता 5980 सीसी है और यह अधिकतम 275 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है, जबकि मेबैक 62 का इंजन 5513 सीसी का है और यह अधिकतम गति 250 किमी प्रति घंटा है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi